logo-image

संजीत यादव हत्याकांड की होगी CBI जांच, CM योगी आदित्यनाथ का फैसला

कानपुर के लैब टेक्निशन संजीत यादव हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच की सिफारिश का फैसला लिया है. बर्रा कानपुर में हुई घटना की सीबीआई जांच परिजनों के अनुरोध पर सीएम ने सिफारिश की है. वहीं आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस नार्क

Updated on: 02 Aug 2020, 11:27 AM

कानपुर:

कानपुर के लैब टेक्निशन संजीत यादव हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच की सिफारिश का फैसला लिया है. बर्रा कानपुर में हुई घटना की सीबीआई जांच मृतक के परिजनों के अनुरोध पर सीएम योगी ने सिफारिश की है. वहीं आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में थी. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले के तीन हत्यारोपी ज्ञानेंद्र यादव, कुल्दीप गोस्वामी और नीलू सिंह 48 घंटे की पुलिस कस्टडी में है. जिस दौरान पूछताछ में बार बार ये लोग बयान बदल रहे हैं. हत्या (murder) का एक और आरोपी रामजी शुक्ला कोरोना पॉजिटिव है, लिहाजा पुलिस रामजी शुक्ला को 14 दिन बाद रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी. संजीत यादव (Sanjeet Yadav) हत्याकांड में कई सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब पुलिस के पास भी नहीं है.