मुजफ्फरनगर हिंसा में मदरसे के बच्चे पकड़े गए, जांच हो- संजीव बलियान

मुजफ्फरनगर जिले में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने शुक्रवार को कहा कि शहर में हुए उपद्रव में मदरसे के 12 से 18 वर्ष उम्र के छात्र शामिल थे.

मुजफ्फरनगर जिले में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने शुक्रवार को कहा कि शहर में हुए उपद्रव में मदरसे के 12 से 18 वर्ष उम्र के छात्र शामिल थे.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
मुजफ्फरनगर हिंसा में मदरसे के बच्चे पकड़े गए, जांच हो- संजीव बलियान

'मुजफ्फरनगर हिंसा में मदरसे के बच्चे पकड़े गए, जांच हो'( Photo Credit : फाइल फोटो)

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मुजफ्फरनगर जिले में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने शुक्रवार को कहा कि शहर में हुए उपद्रव में मदरसे के 12 से 18 वर्ष उम्र के छात्र शामिल थे. इसकी जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा में मदरसों के बच्चे भी पकड़े गए हैं. बालियान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 12 से 15 साल के नाबालिग बच्चों के साथ-साथ कुछ बच्चे मदरसों के भी गिरफ्तार हुए हैं. आखिर मदरसों के बच्चे किसके कहने पर बाहर आए, इसकी जांच होनी चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ...जब ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे TheGreat_CmYogi, जानें क्यों योगी बन गए नंबर वन

केंद्रीय राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि देवबंद नजदीक है, इसलिए सही तरीके से जांच की जानी चाहिए. मदरसों को कंट्रोल कौन करता है और किसके कहने पर मदरसों से बच्चे यहां आए, ये भी जांच का विषय है. संजीव बालियान ने कहा, 'कारगिल के सांसद का मेरे पास फोन आया था. उन्होंने बताया था कि कारगिल का एक बच्चा भी मुजफ्फरनगर उपद्रव में शामिल था. आखिर वो कैसे यहां आया और किसने उसे भेजा, इसकी भी जांच हो.'

बालियान ने कहा, 'मैंने प्रशासन से खुद कहा है कि इस मामले में जो भी नाबालिग बच्चे हैं, उनके साथ नरमी से पेश आया जाए और उन्हें एक मौका दिया जाए. इसमें उन्हें न फंसाया जाए. 50 हजार लोग किसके कहने पर बाहर आए. किसी राजनीतिक पार्टी या धार्मिक संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, इसकी जांच होनी चाहिए.'

यह भी पढ़ेंः मौलाना कल्बे जवाद ने सीएम योगी आदित्य नाथ से मुलाकात कर रखी ये मांग

उधर, सीएए के विरोध में आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई का सिलसिला भी जारी है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज, फोटो और वीडियो अपलोड करने के मामले में भ्रमक पोस्ट करने पर अब तक 95 अभियोग पंजीकृत हुए हैं और 125 गिरफ्तारियां हुई हैं. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 73 प्रदर्शनकारियों को चिह्न्ति कर वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है. मुजफ्फरनगर में भी सीएए के विरोध में हिंसा हुई थी, जिसमें लोगों की जान भी चली गई. जबकि प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी और निजी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया गया.

Source : IANS

Muzaffar Nagar Uttar Pradesh sanjeev balyan caa
Advertisment