logo-image

संजय दत्त को 'जादू की झप्पी' मामले में बाराबंकी कोर्ट का समन, 16 नवंबर तक पेश होने का आदेश

दरअसल, साल 2009 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की एक रैली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती के​ लिए संजय दत्त ने मायावती के लिए जादू की झप्पी देने वाली विवादित टिप्पणी की थी।

Updated on: 26 Oct 2017, 04:52 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर विवादित टिप्पणी मामले में बाराबंकी की एक अदालत ने समन जारी कर 16 नवंबर तक पेश होने का आदेश दिया है।

दरअसल, साल 2009 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की एक रैली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती के​ लिए संजय दत्त ने मायावती के लिए जादू की झप्पी देने वाली विवादित टिप्पणी की थी।

अभियोजन अधिकारी रमेश चंद कन्नौजिया ने गुरुवार को बताया कि अदालत ने मुंबई कमिश्नर को अ​भिनेता को समन जारी करने को कहा।

और पढ़ें: सलमान खान फिर बनेंगे 'चुलबुल पांडे', अगले साल शुरू होगी 'दबंग 3' की शूटिंग

गौरतलब है कि पूरा मामला 2009 के लोकसभा चुनाव के समय का है, जब 19 अप्रैल को दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टिकैतनगर कस्बे में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के अभिनेता ने फिल्म के फेमस डायलॉग 'जादू की झप्पी' का इस्तेमाल बीएसपी सुप्रीमो के लिए किया था।

मामले में तत्कालीन मसौली थानाध्यक्ष द्वारा टिकैतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अब बाराबंकी एसीजेएम कोर्ट नंबर 25 ने समन 2 प्रतियों में जारी किया गया है।

और पढ़ें: #VIRAL: दीपिका के राजपूताना अंदाज के बीच सोशल मीडिया पर छाया कंगना रनौत का लुक