Sambhal: पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त योगी सरकार, 100 लोगों को किया चिन्हित, उपद्रवियों के पोस्टर लगाकर होगी वसूली

Sambhal: अपराधियों से क्षतिपूर्ति के लिए वसूली अभियान चलाया जाएगा. उपद्रवियों के खिलाफ क्षतिपूर्ति के संबंध में एक अध्यादेश सरकार ने किया जारी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
yogi adityanath in up

yogi adityanath

Sambhal: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने पत्थरबाजों और उपद्रवियों को सबक सिखाने का मन बना लिया है. संभल में इन अपराधियों ने जमकर सर्वे की टीम पर पत्थर बरसाए. अब ऐसे अपराधियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर पर लगाए जाएंगे ताकि इनकी पहचान की जा सके. इन्हें समाज अपरा​धियों की तरह देखे. बताया जा रहा है कि करीब 100 लोगों को चिन्हित किया गया है. 

Advertisment

क्षतिपूर्ति वसूली की योजना तैयार की 

इसके साथ सरकार इन अपराधियों से क्षतिपूर्ति वसूली की योजना भी तैयार की है. इन लोगों ने सार्वजनिका संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. इनसे नुकसान की वसूली की जाएगी. आपको बता दें कि योगी सरकार ने इससे पहले उपद्रवियों और अपराधियों के खिलाफ क्षतिपूर्ति संबंधी एक अध्यादेश जारी किया. इसके तहत सरकारी संपत्ति की वसूली हो सकेगी. इसके साथ ही सरकार ने यह संकेत भी दिया है कि इन अपराधियों के खिलाफ इनाम की घोषणा भी हो सकती है. 

एहतियातन प्रतिबंध 24 घंटे के लिए बढ़ाया है

सीएम योगी आदित्यनाथ्ज्ञ ने ये निर्देश एक उच्च स्तरीय बैठक में दिए. उधर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. यहां पर माहौल को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है. यहां पर मंगलवार को स्कूल खुले. मगर बच्चों की उपस्थिति न के बराबर रही. हालांकि इंटरनेट सेवाएं मंगलवार को भी बहाल नहीं हो सकीं. प्रशासन ने एहतियातन प्रतिबंध 24 घंटे के लिए बढ़ाया है. 

सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं, जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों को छोड़के बाजार पूरी तरह से खुले रहे. यहां पर सन्नाटा छाया रहा. शहर में शांति बहाल करने को लेकर पुलिस गश्त लगा रही है. 

2500 अझात के खिलाफ केस दर्ज किया

आपको बता दें ​कि शाही जामा मस्जिद के पूर्व में हरिहर मंदिर होने के वाद के अदालत ने रमेश राघर को कमिश्नर तैनात किया. टीम जब सर्वे करके वापस लौट रही थी कि तभी बवाल हो गया. आक्रोश में लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और आगजनी की. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान 2500 अझात के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके बाद उपद्रवियों की पहचान के लिए मंगलवार को मस्जिद के  पीछेकी दुकानों पर लगे सीसीटीवी के डीवीआर फुटेज भी जुटाए गए. इस दौरान उपद्रवियों ने कई कैमरे तोड़ भी दिए. 

 

Sambhal CM Yogi Sambhal Accident Chief Minister Yogi Adityanath Newsnationlatestnews newsnation Yogi Adityanath
      
Advertisment