'न बनेगा वीजा, न मिलेगी नौकरी', संभल हिंसा के बाद एसपी ने दे डाली कड़ी चेतावनी

Sambhal News: उत्तर प्रदेश में संभल हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान बिजली चोरी का हाल देखकर SP कृष्ण कुमार बिश्नोई का पारा चढ़ गया. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी बिजली अधिकारियों के साथ

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
sambhal sp

Sambhal News: उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी का हाल देखकर SP कृष्ण कुमार बिश्नोई का पारा चढ़ गया. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी बिजली अधिकारियों के साथ बदसलूकी की तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. संभल हिंसा के बाद बीते दिन यहां उपद्रवियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान एसपी के बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त तेवर दिखाई दिये.

Advertisment

एसपी बिश्नोई ने आगे कहा कि जो लोग चोरी करेंगे और सरकार को चूना लगाएंगे उनपर गैंगस्टर लगाएंगे. बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों का वीजा नहीं बनाया जाएगा और नौकरिये के लिए भी तरस जाएंगे. दरअसल, बिजली विभाग के अधिकारियों ने एसपी को बताया कि जब हम चेकिंग करने जाते हैं तो कुछ दबंग किस्म के लोग हमें धमकाते हैं और बदसलूकी करते हैं. सरकारी कर्मचारी को धमकाए जाने की बात जैसे ही एसपी तक पहुंची तो वो डीएम के साथ टीम लेकर मौके पर पहुंच गए.

 अब मैं उसे देख लूंगा...

इसके बाद एसपी ने पीड़ित बिजलीकर्मी से कहा 'तुम सरकारी आदमी हो. किसने तुम्हें देख लेने की धमकी दी है. अब मैं उसे देख लूंगा'. एसपी ने डीएम के साथ मौके पर जाकर मुआयना किया. उन्होंने बिजली विभाग के SDO को एक फॉर्मूला समझाया कि कैसे बिजली चोरों के खिलाफ एक्शन लिया जाए.

दबंगों को मिली एसपी की सख्त हिदायत

SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने दबंग बिजली चोरों को बिल्कुल सख्त अंदाज में हिदायत देते हुए कहा, 'कटिया लगाने या सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं देंगे. जो हिमाकत करेगा उसपर गैंगस्टर लगाएंगे'. वहीं, जब एसडीओ ने SP से कहा कि इस इलाके में चेकिंग से डर लगता है तो SP ने मौके पर मौजूद लोगों के सामने कहा, 'जिसने बिजली चोरी की वो ना विदेश जाएगा, ना नौकरी लगेगी और ना ही फैक्ट्री में काम करने के लायक रहेगा. अगर किसी ने बिजलीकर्मी से कुछ गलत कहा तो उसकी खैर नहीं होगी'.  

बिजली चोरी नहीं होगी बर्दाश्त

एसपी ने आगे कहा कि बिजली चोरी करके तीन मंजिला मकान तो खड़े कर लिए हैं, लेकिन बिजली का बिल नहीं भरते. उन्होंने सभी से अपील की कि बिजली का मीटर लगवाने और समय पर बिल चुकाने की आदत डाल लें.  एसपी ने दो-टूक कहा कि बिजली चोरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी पकड़ा जाएगा, उसकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर भी इसका असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें, प्यार से रहें, और बिजली का बिल भरते रहें.

UP News Uttar Pradesh up Crime news Sambhal News Sambhal Sambhal Violence up Sambhal Violence
      
      
Advertisment