'सुप्रीम कोर्ट जाएगा मुस्लिम पक्ष', संभल मस्जिद पर Allahabad HighCourt के फैसले पर बोले शाहबुद्दीन रिजवी

Sambhal Jama Masjid Survey: भारत के करोड़ों मुसलमानों की आस्था जामा मस्जिद से जुड़ी है. उनका कहना है कि 'यह मस्जिद कल भी थी, आज भी है और भविष्य में भी मस्जिद ही रहेगी'.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Sambhal Jama Masjid Survey: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है, जिससे मुस्लिम समुदाय में अस्थायी तौर पर मायूसी का माहौल देखने को मिला है. हालांकि, मुस्लिम पक्ष ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. उन्होंने कहा कि कानून विशेषज्ञों से सलाह-मशवरा करने के बाद अगली कानूनी रणनीति तैयार की जाएगी.

Advertisment

मुस्लिम पक्ष के एक प्रतिनिधि ने कहा, 'अदालत का हर फैसला अंतिम नहीं होता. हमारे पास सुप्रीम कोर्ट में अपील का अधिकार है और हम अपने कानूनी हक की लड़ाई वहां जारी रखेंगे.'

वहीं दूसरी ओर, हिंदू पक्ष द्वारा कोर्ट के फैसले के बाद जश्न मनाने की खबरें भी सामने आई हैं. कुछ जगहों पर मिठाइयां बांटी गईं और लोगों ने फैसले का स्वागत किया. हालांकि, सामाजिक संगठनों और कुछ बुद्धिजीवियों ने इसे अनुचित बताया है. उनका कहना है कि अदालत का फैसला एक कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा होता है, जिसे सम्मान देना चाहिए, लेकिन इसे जीत या हार के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए.

एक वरिष्ठ वकील ने कहा, 'अदालतें साक्ष्यों और तर्कों के आधार पर फैसला देती हैं. यह कोई धार्मिक या भावनात्मक लड़ाई नहीं, बल्कि कानूनी प्रक्रिया है. ऐसे में किसी को गम करने या जश्न मनाने की जरूरत नहीं है.'

Allahabad High Court Judgement Allahabad High Court Judge Allahabad High Court declared Allahabad High Court Bench Allahabad Highcourt allahabad high court Sambhal Jama Masjid Case Sambhal News Sambhal UP News Uttar Pradesh state news state News in Hindi
      
Advertisment