संभल में 46 साल बाद खोले गए मंदिर के पास से हटाया जा रहा अवैध अतिक्रमण, प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

Sambhal News: संभल में मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण को हटाने के काम शुरू हो गया है. मंदिर के पीछे बने मकान के अतिक्रमण वाले हिस्से को प्रशासन ने ढहाना शुरू कर दिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Sambhal Illegal encroachment

संभल में मंदिर के पास से हटाया जा रहा अवैध अतिक्रमण (ANI)

Sambhal News: संभल में 46 साल बाद खोले गए मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है. प्रशासन की टीम ने मंगलवार सुबह से अवैध निर्माण का हटाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है प्रशासन की टीम के साथ मजदूरों की एक टीम मंदिर के पीछ मौजूद एक मकान के अंदर पहुंची है. जहां मकान के उस हिस्से को गिराने का काम किया जा रहा है जिसका निर्माण अवैध रूप से किया गया है.

Advertisment

मकान के ऊपर हिस्से को ढहा रही टीम

बताया जा रहा है कि मजदूरों की टीम मकान के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर रही है. इसके अलावा मकान के ऊपरी हिस्से को जिसका निर्माण अवैध रूप से किया गया है को भी गिराया जा रहा है. इस मकान के मालिक मतीन का कहना है कि मंदिर के बगल में अवैध निर्माण किया गया था, जिसे अब तोड़ा जा रहा है. मेरा पास इसका नक्शा नहीं था, इसलिए अब इसे हटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: US Shooting: विस्कॉन्सिन के स्कूल में बंदूकधारी ने बरसाईं गोलियां, पांच लोगों की मौत, 6 घायल

मकान मालिक ने जताई थी सहमति

इससे पहले संभल के एएसपी ने जानकारी दी खी कि कमान मालिक ने खुद ही अतिक्रमण हटाने को कहा है. उन्होंने कहा था कि मकान का अवैध अतिक्रमण हटाने में हमें कोई आपत्ति नहीं है. मकान के जिस हिस्से को को अतिक्रमण के जरिए बनाया गया है उसे हटा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने बच्चों से भी ज्यादा मंदिर का ध्यान रखा है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: आज जयपुर में PM मोदी की जनसभा, एक लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा

1978 के बाद अब खोला गया मंदिर

बता दें कि संभल में एक मंदिर 1978 से बंद पड़ा था. पिछले दिनों बिजली चोरी की जांच के लिए पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने इस मंदिर को ढूंढ निकाला. इसके बाद रविवार (15 सितंबर) को इस मंदिर को खोला गया और उसकी साफ-सफाई की गई. इसके बाद इस मंदिर में विधि-विधान से मंत्रोच्चारण और पूजा की गई.

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ किस्सा! 18 माह के DA -एरियर को लेकर सरकार का रुक साफ, इस दिन खाते में होगा क्रेडिट! बंटने लगी मिठाई

संभल के जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि यह कार्तिक महादेव का मंदिर है. यहां एक कुआं मिला है, जो अमृत कूप है. इस कुएं की खुदाई में भी खंडित मूर्तियां मिली हैं. प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर मंदिर के पास सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए. अब यहां से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है.

UP News Sambhal Violence Sambhal Violence Update up Sambhal Violence
Advertisment