समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश विधानपरिषद् के चुनावों में उनकी पार्टी बीएसपी के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। राज्य में लोकसभा सीटों के लिये हुए उपचुनाव के दौरान बीएसपी ने समाजवादी पार्टी का समर्थन किया था।
लोकसभा उपचुनाव में गठबंधन को मिली सफलता को देखते हुए बीएसपी औप एसपी 2019 के लोकसभा के चुनाव में गठबंधन कर सकते हैं।
राज्यसभा के लिये हुए चुनाव में एसपी के समर्थन के बादजूद भी क्रॉसवोटिंग के कारण बीएसपी का उम्मीदवार हार गया था। ऐसे में समाजवादी पार्टी अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिये भी बीएसपी के उम्मीदवार का समर्थन कर रही है।
प्रदेश विधानमण्डल के उच्च सदन की 13 सीटों पर आने वाली 26 अप्रैल को चुनाव होंगे। परिणाम भी उसी दिन घोषित किये जाएंगे। एक प्रत्याशी को जिताने के लिये प्रथम वरीयता के 29 मतों की जरूरत होगी।
और पढ़ें: उन्नाव गैंगरेप: सरकार ने दिए CBI जांच के आदेश, विधायक पर FIR दर्ज
Source : News Nation Bureau