/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/10/82-Shivpal.jpg)
शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शनिवार को यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 23 उम्मीदवारों का नाम है।
SP releases list of 23 candidates for upcoming assembly polls. Azam Khan's son Abdullah to contest from Swar seat
— ANI UP (@ANINewsUP) December 10, 2016
समाजवादी पार्टी ने 7 सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं। वहीं, आजम खान के बेटे को अब्दुल्ला को स्वार सीट से टिकट मिला है। उम्मीदवारों की लिस्ट में बसपा के नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई हसनुद्दीन और अतीक अहमद का नाम भी शामिल है।
BSP's Naseemuddin Siddiqui's brother Hasanuddin and Atiq Ahmad among SP candidates for upcoming assembly polls.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 10, 2016
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों दल ऐसा चाहते हैं, लेकिन बहुत कुछ इस पर निर्भर होगा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को कितनी सीटें देती है।
हाल में यूपी के 20 कांग्रेसी विधायकों ने राहुल गांधी को चुनावी गठबंधन को लेकर राय दी है। इससे पहले राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों एक-दूसरे की तारीफ भी कर चुके हैं। इस कारण भी इन अटकलों को और बल मिल रहा है।
दूसरी तरफ ऐसी भी चर्चा चल रही है कि सपा जदयू के साथ मिलकर महागठबंधन बनाना चाहता है, जिससे कि धर्मनिरपेक्ष दलों को एकसाथ किया जाये और बीजेपी को सत्ता तक पहुंचने से रोका जाये। शिवपाल यादव जेडीयू के नेता शरद यादव और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से भी मुलाकात कर चुके हैं। शिवपाल ने राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजीत सिंह से भी इसी इच्छा से मुलाकात की थी।