/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/09/akhilesh-yadav-poster-65.jpg)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 'लापता', आजमगढ़ में लगे पोस्टर( Photo Credit : ANI)
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लापता हो गए हैं. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि यूपी के आजमगढ़ में लगे उनके पोस्टर में कहा गया है. अखिलेश यादव आजमगढ़ (Azamgarh) से सांसद हैं और उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में सपा अध्यक्ष के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः UP: पाकिस्तान से आए 25 हिंदू परिवारों को बसाने का भाजपा विधायक का प्रस्ताव
पोस्टर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) पर प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाओं पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल खड़े किए गए हैं. आजमगढ़ में इन पोस्टरों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से लगाया गया है.
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में स्थानीय सांसद अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में CAA और NRC पर प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाओं पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल खड़े किए गए हैं। pic.twitter.com/eu0fWSRBAY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2020
यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी की वाराणसी यात्रा पर मायावती का तंज, सत्ता से बाहर होने पर करते हैं नौटंकी
पोस्टरों में लिखा गया है, 'सीएए और एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मुस्लिम महिलाओं पर हुई पुलिसिया बर्बरता पर अखिलेश यादव चुप क्यों हैं. अखिलेश यादव 2019 के आम चुनावों के बाद से आजमगढ़ से लापता हैं.'
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us