/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/22/nahid-63.jpg)
वीडियो में बोलते नाहिद हसन।
शामली में कैराना से चर्चित सपा विधायक नाहिद हसन का विवादित बयान सामने आया है. बयान में नाहिद हसन कैराना के व्यापारियों को भाजपाई बताकर उनसे खरीददारी ना करने को कह रहे हैं. इतना ही नहीं नाहिद हसन ने अधिकारियों को भी भाजपाई बता डाला.
यह भी पढ़ें- इस मामले में सबसे आगे निकले सीएम योगी, अखिलेश, मायावती, ममता और प्रियंका गांधी को भी पछाड़ा
कैराना में नगर पालिका व प्रशासन के द्वारा हटाए गए अवैध कब्जो से नाराज होकर नाहिद हसन ने यह बातें कहीं. यह बयान नाहिद की सीधे-सीधे कैराना के व्यापारियों को चेतावनी है. इससे पहले भी कई बार विवादित ब्यान देकर सपा विधायक नाहिद हसन चर्चाओं में रहे हैं.
बयान पर सियायसत
कैराना में नगर पालिका और प्रशासन के द्वारा हटाए गए अवैध कब्जों से नाराज सपा विधायक नाहिद हसन (Nahid Hasan) का बीजेपी की विचारधारा से जुड़े व्यापारियों से सामान न खरीदने की अपील का वीडियो वायरल होने से नया विवाद खड़ा हो गया है.
Kairana: SP's MLA Nahid Hasan openly telling Muslims to not buy anything from the shops of BJP supporters.
As we all know who are the supporters of BJP 🤐 pic.twitter.com/5c1QjPPjJp
— Chhoro Marwadi (@ChhoroMarwadi) July 22, 2019
इसे लेकर सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. नाहिद हसन के बयान की निंदा करते हुए बीजेपी प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सपा का असल समाजवाद यही है जिसमें विचारधारा के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है.
Source : News Nation Bureau