सपा के कद्दावर मंत्री आजम खान का नाराजगी से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी की करारी हार हुई है, लेकिन नई सरकार के गठन होने तक सत्ता इनके हाठ में ही रहेगी। जानकारी के अनुसार आज़म खान रामपुर सीट से जीतने दर्ज करने के बाद पहली बार अपने इलाक़े पहुंचे थे।
मतगणना कार्यालय तक पहुंचने के दौरान रास्ते में बारिश शुरु हो गई जिसकी वजह से रास्ते में कीचड़ हो गया और उन्हें गाड़ी से उतरकर कुछ दूर पैदल चलना पड़ा। जिससे मंत्री जी नाराज़ हो गए और अधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई।
वीडियो में आज़म खान ये कहते हुए नज़र आरहे हैं कि ये भी मोदी जी ने कहा था कि ऐसे लाना है.... चलेंगे आप उस रास्ते पर.... हम ये सर्टिफिकेट बाद में ले लेंगे....चलिए पहले उस रास्ते पर चलकर देखिए....
आजम आगे कह रहे हैं कि ये बात हमारे लिए शर्म की है कि मंडी में इतनी गंदगी है.... बुरी बात है ये... अच्छी बात नहीं है ये.... इतनी-इतनी कीचड़...और अभी सरकार है... अभी मैं मंत्री हूं और आचार संहिता हटने के बाद तक रहूंगा जब तक नई सरकार नहीं बनेगी और उन दो-तीन दिन में आप पर एक्शन लेने का हक भी होगा मेरे पास....
आजम खान ने उस अधिकारी को पुराने दिन याद दिलाते हुए कहा कि इसीलिए लाये थे हम आपको ट्रांसफर कराकर....आप तो कूड़े में पड़े हुए थे....रोए थे आप..... इतनी जल्दी नजरें बदलते हो....इस रास्ते से हमें लाना आपको शोभा दिया.... इतनी कीचड़ है। फिसल जाएं तो तमाशा बन जाएं...