समाजवादी पार्टी आज (गुरुवार) ताज नगरी आगरा में अपना राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगी। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी की कमान मिल सकती है। इस मौके पर अखिलेश से सारे मतभेद भुला मुलायम सिंह यादव मौजूद रह सकते हैं।
अखिलेश ने मुलायम सिंह के अधिवेशन में शामिल होने की बात पर बुधवार को कहा, 'मैं खुद उन्हें निमंत्रण देकर आया हूं, नेता जी को अधिवेशन में बुलाया गया है।'
इस दौरान अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल के प्रति नरम रुख अपनाते हुए कहा, 'मेरी चाचा शिवपाल से बात हुई है, राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए उन्होंने आशीर्वाद दिया है।'
समाजवादी पार्टी (सपा) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दो गुटों (मुलायम, शिवपाल-अखिलेश, रामगोपाल) में बंट गई थी। अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को बेदखल कर पार्टी की कमान अपने हाथों में ले लिया था।
अखिलेश ने मुलायम को पार्टी संरक्षक की जिम्मेदारी दी थी। वहीं अपने चाचा शिवपालय यादव को पार्टी के सभी पदों से बेदखल कर दिया था।
पिछले दिनों खबर आई थी की मुलायम शिवपाल मिलकर नई पार्टी बनाएंगे। हालांकि मुलायम ने साफ कर दिया था कि वह नई पार्टी का गठन नहीं करेंगे। उन्होंने अखिलेश के पुराने वादे जरूर याद दिलाए।
मुलायम ने कहा कि अखिलेश ने कहा था कि तीन महीने का समय दे दीजिए, उसके बाद आप अध्यक्ष हो जाइएगा। लेकिन, वह अपनी बात पर नहीं टिके। ऐसा व्यक्ति जीवन में कभी कामयाब नहीं हो सकता। उसने बाप को ही धोखा दिया।
मुलायम से पूछा गया कि वह अखिलेश या शिवपाल में से किसके साथ हैं, जवाब में उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के साथ हैं।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 28 सितंबर को अचानक सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके विक्रमादित्य मार्ग स्थित घर पहुंचे। करीब पौना घंटा तक अखिलेश मुलायम के घर पर मौजूद रहे।
और पढ़ें: केजरीवाल ने कहा, 'जनता का चुना मुख्यमंत्री हूं आतंकी नहीं'
अखिलेश पांच अक्टूबर को आगरा में होने वाली पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने मलायम सिंह के घर पहुंचे थे। अखिलेश यादव लगभग तीन महीने बाद मुलायम के घर पहुंचे थे। दोनों नेताओं का घर लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर ही है।
राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य
अखिलेश ने राष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में कहा कि देश में जो मौजूदा हालात हैं, पार्टी के वरिष्ठ नेता उन पर विचार करेंगे और एक राजनीतिक प्रस्ताव बनाया जाएगा। सपा इन प्रस्तावों पर काम करेगी।
सम्मेलन में 25 राज्यों के करीब 25,000 पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर मंगलवार शाम को आगरा पहुंच गए थे।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सम्मेलन में लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों और रणनीति पर भी विचार होगा।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अखिलेश यादव अभी से आगामी चुनावों की तैयारी में जुटे हैं।
और पढ़ें: अभी बाकी है अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रबंधन पर मोदी सरकार का इम्तिहान
HIGHLIGHTS
- आगरा में समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन आज, अखिलेश चुने जाएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष
- मुलायम सिंह यादव पार्टी सम्मेलन में कर सकते हैं शिरकत, अखिलेश को मिला शिवपाल का आशीर्वाद
Source : News Nation Bureau