अमेठी में 2017 में बसपा से विधानसभा प्रत्याशी रहे रामजी मौर्य उर्फ राहुल की देर रात मौत हो गई. देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में रामजी मौर्य को गोली लगी थी. गंभीर हालत में सुल्तानपुर जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था. ट्रामा सेंटर जाते समय रास्ते मे हुई मौत. सुल्तानपुर के शास्त्री नगर स्थित आवास पर देर रात उन्हें गोली लगी थी. वर्तमान में रामजी मौर्य सपा के नेता थे. उन्हें गोली कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है.
सुल्तानपुर जिले में नगर कोतवाली के शास्त्रीनगर में रामजी मौर्य (40) परिवार के साथ रहते थे. वे अमेठई विधानसभा में बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके थे. इस समय वह सपा में थे. जानकारी के मुताबिक देर रात में जब वह खाना खा रहे थे तब फायरिंग की आवाज सुनाई दी. परिजनों ने देखा कि उनकी कनपटी पर फायर हुआ था. गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया.
इस बारे में पुलिस ने कहा है कि गुरुवार की रात रामजी मौर्य पुत्र बहाव मौर्य निवासी-शास्त्री नगर, थाना- कोतवाली नगर, जनपद- सुल्तानपुर के गोली से घायल होने की जांच की गई. प्रथम दृष्टया मामला स्वयं गोली चलाकर आत्महत्या का पाया गया.
इस विषय में रामजी मौर्य के परिजनों द्वारा न तो थाने को सूचना दी गई और न ही डायल 112 को सूचना दी गई. पुलिस का कहना है कि घटना संदिग्ध लग रही है. घटना स्थल से एक रिवाल्वर, खोखा और एक मोबाइल फोन मिला है.
Source : News Nation Bureau