मुलायम सिंह यादव को हुआ कोरोना, डॉक्टरों की निगरानी में हैं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री

मुलायम सिंह यादव को हुआ कोरोना, डॉक्टरों की निगरानी में हैं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री

मुलायम सिंह यादव को हुआ कोरोना, डॉक्टरों की निगरानी में हैं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
mulayam singh

मुलायम सिंह यादव को हुआ कोरोना( Photo Credit : फाइल फोटो)

समाजवादी नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. 

Advertisment

सपा ने बुधवार रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों की देखरेख जारी है. फिलहाल उनमें कोरोना का एक भी लक्षण नहीं है.'

ऐसी भी खबर आ रही है कि उनकी पत्नी साधना भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा से पायल घोष ने मांगी माफी, कोमल नाहटा एक्ट्रेस को बधाई देते हुए कह दी ये बड़ी बात

समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया है. हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं. 

और पढ़ें: विनोद बंसल का राजस्थान सरकार पर वार- सेक्यूलर सरकार फैला रही कम्यूनल एजेंडा

इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया को बुधवार को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुनिया ने सोमवार को ट्वीट कर खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी पुनिया को गाजियाबाद के यशोदा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Source : News Nation Bureau

mulayam singh मुलायम सिंह यादव Uttar Pradesh Mulayam singh corona postive
Advertisment