/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/29/24-AzamKhan.jpg)
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान (फाइल फोटो)
अजीबोगरीब बयान देने के लिए मशहूर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने कहा कि मैं बीजेपी की आइटम गर्ल हूं। आजम ने सेना पर दिये गये बयान पर भी सफाई दी। बीजेपी ने समाजवादी पार्टी नेता के बयान की आलोचना की थी।
अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे आजम खान ने कहा, 'मैं बीजेपी की आइटम गर्ल हूं। उनके पास बात करने के लिए कोई दूसरा शख्स नहीं है। उन्होंने तो मुझपर फोकस करते हुए चुनाव भी लड़े हैं।'
आजम खान ने कहा था, '...दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?'
I am BJP's item girl, they don't have anyone else to talk about. They even fought elections here focusing on me: Azam Khan,SP pic.twitter.com/20PFUfJFXC
— ANI UP (@ANINewsUP) June 29, 2017
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने कहा था, 'बॉर्डर पर लड़ाई जारी है, लेकिन एक जगह महिला ने सैनिक की हत्या कर दी। यह सोचने पर मजबूर करती है कि ऐसा क्या कारण था की महिला ने ऐसा किया?'
आजम के बयान की बीजेपी ने आलोचना करते हुए कहा था कि आजम खान जैसे लोगों की मानसिकता कितनी छोटी और विकृत है। वह भारत की आर्मी, संप्रभुता और भारत के इनडिपेंडेंस के खिलाफ प्रॉपगेट करना चाहते हैं। यह दुखद है।'
और पढ़ें: 100 दिनों में दो बार योगी आदित्यनाथ से मिले शिवपाल यादव, जानें क्या है वजहें
Source : News Nation Bureau