योगी आदित्यनाथ के नमाज-सूर्य नमस्कार वाले बयान पर आजम ने कहा, मैं बोला होता तो अब तक हथकड़ी लग गई होती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नमाज-सूर्य नमस्कार वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा है कि अगर मैंने यही बयान दिया होता तो अब तक हथकड़ी लग गई होती।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ के नमाज-सूर्य नमस्कार वाले बयान पर आजम ने कहा, मैं बोला होता तो अब तक हथकड़ी लग गई होती

आजम खान (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नमाज-सूर्य नमस्कार वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा है कि अगर मैंने यही बयान दिया होता तो अब तक हथकड़ी लग गई होती।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने बुधवार को सूर्य नमस्कार को नमाज का मिलता जुलता स्वरूप बताते हुए कहा था कि कुछ लोगों के समाज को तोड़ने वाली क्रिया के कारण इसका प्रचार नहीं किया जाता है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'सूर्य नमस्कार में जितने आसन और मुद्राएं आती हैं वह मुस्लिम बंधुओं के नमाज पढ़ने की क्रिया से मिलती-जुलती है। लेकिन इस बात का किसी ने प्रचार नहीं किया।'

विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'कुछ लोगों को योग में नहीं भोग में विश्वास है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने समाज को तोड़ा है और जाति धर्म के आधार पर बांटा है। योग कई बीमारियों में लाभप्रद है। योग करने वाला व्यक्ति शुरू से अंत तक पूरी तरह स्वस्थ रहता है। उप्र सरकार योग को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।'

योगी के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा, 'जो उन्होंने कहा, वो मैं कहता तो, अब तक हथकड़ी लग गई होती।'

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक का मुद्दा संवैधानिक पीठ के पास भेजा

HIGHLIGHTS

  • आजम खान ने योगी के नमाज-सूर्य नमस्कार वाले बयान पर कहा, मैं बोला होता तो हथकड़ी लग गई होती
  • योगी ने कहा था, सूर्य नमस्कार की प्रक्रिया देखें तो मुस्लिम बंधु जो नमाज़ पढ़ते हैं उससे वो मिलती जुलती है
  • योगी ने कहा, कुछ लोगों को योग में नहीं भोग में विश्वास है, ये वही लोग हैं, जिन्होंने समाज को तोड़ा है

Source : News Nation Bureau

Azam Khan Namaz Yogi Adityanath Samajwadi Party Surya Namaskar
      
Advertisment