'जिन्होंने दुखों का पहाड़ तोड़ा उनसे भी नाराजगी नहीं,' न्यूज नेशन से एक्सक्लूजिव बातचीत में बोले आजम खान

सपा नेता आजम खां ने जेल से बाहर आने के बाद न्यूजनेशन से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. सीएम योगी को लेकर क्या कुछ कहा, जानिए.

सपा नेता आजम खां ने जेल से बाहर आने के बाद न्यूजनेशन से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. सीएम योगी को लेकर क्या कुछ कहा, जानिए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
azam khan

azam khan Photograph: (newsnation)

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने जेल बाहर आने के बाद न्यूज नेशन से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि वह कभी ज्यादती नहीं कर सकते. उन्होंने अपने दामन को साफ बताया और जमीन कब्जाने के आरोपों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि राजनीति में उन्होंने हमेशा दिल से काम किया है, मक्कारी नहीं. कभी धोखा नहीं दिया.

Advertisment

आजम खान ने कहा, 'मेरी पहचान की सजा मुझको मिली...अपने वो हैं जो सीतापुर से रामपुर तक सड़क पर मेरे लिए खड़े थे. ये वो लोग थे जो कभी मुझसे नहीं मिले. न कभी मिलेंगे. उनको मेरे घर का रास्ता नहीं मिलेगा. सरकार बनी तो कोठी का रास्ता नहीं मिलेगा. पता नहीं वो कौनसा रिश्ता है और मुझे लेकर यकीन है जो वो मेरी फिक्र करते हैं. मैं उन्हें धोखा नहीं दूंगा. बिकूंगा नहीं उनके लिए. धर्म नहीं जात नहीं है.' 

क्या आपके साथ धोखा हुआ?

आप के साथ धोखा हुआ, इस सवाल के जवाब में आजम खान ने कहा, 'नहीं, दरअसल इतना डरा दिए गए लोग. अब भी जो कुछ हो रहा है आप तो देख ही रहे हैं. लोकतंत्र में लोग दहशतजदा होकर जीएं तो लोकतंत्र का फायदा ही क्या. ऐसा नहीं है. लोकतंत्र में लोग बेखौफ में जिएं. मुझे मिलने न मिलने से कोई नाराजगी नहीं है. मुझे उनसे भी नाराजगी नहीं जिन्होंने मुझ पर ज्यादती की है. 

जेल में पार्टी के लोग मिलने आते थे? 

आजम ने कहा- 'मुझे किसी से मिलने न मिलने का न शिकवा है न इंतजार था. न ही कोई शिकायत है. और क्यों शिकायत हो..कोई वजह तो होनी चाहिए.मुझ पर दुखों को पहाड़ तोड़ने वालों से भी मुझे नाराजगी नहीं है. मैंने खुदा पर सब छोड़ दिया है.' 

समाजवादी पार्टी से दूरियों को लेकर कहा कि सम्मान में किसी तरह कमी नहीं है. जो रिश्ता मुलायम सिंह यादव के साथ था. वह रिश्ता बहुत अजब था. यह एक लैला मजनू जैसा रिश्ता भी कहा जा सकता है. 'मैं 11 बार एक निर्वाचन क्षेत्र  से खड़ा हुआ और जीता. ये एक रिकॉर्ड है.'

अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या बोले आजम?

आरोप लगने पर आजम खान ने कहा  कि मुझे पर कई धाराओं में सजा मिली. 104 से ज्यादा केस हैं. 70 में जमानत मिल चुकी है. एक केस में तो 19 साल की सजा मिली है. अब बाकी मामलों को लेकर पता नहीं कितने जन्म लेने पड़ेंगे.   

सीएम योगी के कार्यकाल और व्यक्तित्व को लेकर क्या बोले आजम

योगी के कार्यकाल और उनके व्यक्तित्व को लेकर सवाल किया गया तो आजम खान ने कहा कि बीते 7 वर्षों में क्या हुआ मुझे कुछ पता नहीं है. पांच साल तो मैं जेल में रहा और दो साल फरारी में काटे. वहीं योगी से हाथ मिलाने वाले किस्से पर उन्होंने कहा कि एक हाथ हमने बढ़ाया एक हाथ उन्होंने बढ़ाया. 

azam khan interview azam khan case Azam Khan
Advertisment