/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/27/beni-prasad-79.jpg)
बेनी प्रसाद वर्मा( Photo Credit : फाइल)
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा नहीं रहे. बेनी प्रसाद वर्मा का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया. आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. बेनी प्रसाद वर्मा का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. समाजवादी पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी करके उनके निधन की जानकारी दी.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय बेनी प्रसाद वर्मा जी एवं हम सबके प्रिय 'बाबू जी' जी का निधन अपूरणीय क्षति है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! शत-शत नमन एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 27, 2020
समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफीशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया, 'पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय बेनी प्रसाद वर्मा जी और हम सबके प्रिय 'बाबू जी' जी का निधन अपूरणीय क्षति है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! शत-शत नमन और अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.'
कैसरगंज से चार बार सांसद चुने गए थे
समाजवादी पार्टी नेता व राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे और उनकी गिनती प्रदेश के दिग्गज नेताओं में होती थी. शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद 79 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. बेनी प्रसाद वर्मा बहराइच के कैसरगंज लोकसभा सीट से चार बार सांसद रह चुके थे उन्होंने समाजवादी क्रांतिदल नामकी पार्टी का गठन भी किया था.
लखनऊ के मेदांता में ली अंतिम सांस
बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र पूर्व विधायक राकेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके पिता पिछले कुछ समय से बीमार थे. आज अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम करीब सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बाराबंकी जिले के सिरौली गौसपुर के मूल निवासी रहे वर्मा के परिवार में पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां हैं. वर्तमान में वह सपा के राज्यसभा सदस्य थे.
मुलायम सिंह के खास सहयोगी थे वर्मा
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद खास सहयोगी रहे वर्मा 1996 से 1998 तक केन्द्र की एच डी देवगौड़ा सरकार में संचार मंत्री और 2011 से 2014 तक कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में इस्पात मंत्री भी रहे. इसके अलावा वह प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री भी रह चुके थे. इस बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वर्मा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिजन के प्रति सांत्वना व्यक्त की है.