Advertisment

सपा की मांग- 'रामपुर उपचुनाव से पहले हटाए जाएं डीएम और एसपी'

समाजवादी पार्टी (सपा) ने मांग की है कि रामपुर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए यहां के जिला अधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का ट्रांसफर किया जाए.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
सपा की मांग- 'रामपुर उपचुनाव से पहले हटाए जाएं डीएम और एसपी'

अखिलेश यादव। (फाइल फोटो)

Advertisment

समाजवादी पार्टी (सपा) ने मांग की है कि रामपुर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए यहां के जिला अधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का ट्रांसफर किया जाए. सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से मुलाकात की और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव के लिए दोनों अधिकारियों का ट्रांसफर कराए जाने की मांग की.

यह भी पढ़ें- जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत बिगड़ी, लखनऊ रेफर 

प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी, विधानपरिषद में विपक्ष के नेता अहमद हसन और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी थे. रविवार रात यहां जारी बयान में राम गोविंद चौधरी ने कहा, "रामपुर में जिला अधिकारी अंजनेय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने जिस तरीके से डर का माहौल बनाया है, उसमें वहां निष्पक्ष चुनाव कराना असंभव है."

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में खाने को नहीं मिलेगा तंदूर में बना खाना, ये रही इसके पीछे की वजह 

शुक्ला को दिए ज्ञापन में पार्टी ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस ने लोकसभा चुनाव के बाद एक सुनियोजित रणनीति के तहत सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

चौधरी ने कहा, "हालिया घटनाओं से यह स्पष्ट हो गया है कि रामपुर में अधिकारी सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं और हम उनसे निष्पक्ष चुनाव कराने की उम्मीद नहीं कर सकते. दोनों अधिकारियों ने आजम खान पर झूठे मामले दर्ज कर जिले में डर का माहौल बना दिया है, और उनकी निगरानी में पारदर्शी चुनाव संभव नहीं है."

यह भी पढ़ें- जो अंदेशा था वही हुआ, जेल स्वामी चिन्मयानंद के वश की बात नहीं!

पार्टी नेताओं ने दावा किया कि रामपुर के डीएम और एसपी ने लोकसभा चुनाव के बाद आजम खान और उनके परिवार का उत्पीड़न करने के लिए उनके खिलाफ 86 झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं. उन्होंने आजम खान के खिलाफ दर्ज मामलों और पुलिस कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपी.

यह भी पढ़ें- UP: कथित तौर पर प्रिंसिपल ने दलित बच्चों को स्कूल से निकाला, कहा- तुम्हारी औकात नहीं...

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. हालिया लोकसभा चुनाव में आजम खान के सांसद बनने के बाद यहां चुनाव होने हैं. यहां नौ बार विधायक रहे आजम ने चुनाव में भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा को हराया था.

Source : आईएएनएस

latest-news uttar-pradesh-news hindi news Samajwad Party
Advertisment
Advertisment
Advertisment