उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल एक दूसरे को मात देने के लिए तरह-तरह के नारे गढ़ रहे हैं। इस बीच खबर है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन मोदी-शाह की लोकप्रियता को मात देने के लिए नये नारे के साथ मैदान में कूद सकती है। सूत्रों ने कहा, ''समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठजोड़ विधानसभा चुनाव में 'अपने बेटे बनाम बाहरी मोदी' का नारा दे सकते हैं।''
बिहार में महागठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ इसी तरह का नारा गढ़ा था। जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन का नारा था, 'बिहारी चाहिए की बाहरी।'
आम तौर पर राजनीति में मतदाता स्थानीय मुद्दों के साथ स्थानीय नेताओं को पसंद करते हैं। ऐसे में कांग्रेस-सपा का गठबंधन का नारा 'अपने बेटे बनाम बाहरी मोदी' जीत का मंत्र हो सकती है।
और पढ़ें: अखिलेश ने कहा- 'जनता ने मन बना लिया है, साइकिल वाला ही आएगा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात से आते हैं। पीएम उत्तर प्रदेश के बनारस से सांसद हैं। वहीं अखिलेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। वहीं कांग्रेस के प्रमुख चेहरे राहुल गांधी और सोनिया गांधी यूपी से सांसद है।
और पढ़ें: प्रियंका गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
और पढ़ें:अखिलेश के 'मार्गदर्शक' बने मुलायम, समाजवादी पार्टी दफ्तर में लगा नेम प्लेट
Source : News Nation Bureau