राष्ट्रीय सुरक्षा को भी वोट की नजर से देख रही बीजेपी : अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि देश के वीर जवान सीमा पर और सीमा के बाहर भी अपना पराक्रम दिखा रहे हैं. वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन इसका पूरा श्रेय बीजेपी लेने को आमादा है.

अखिलेश ने कहा कि देश के वीर जवान सीमा पर और सीमा के बाहर भी अपना पराक्रम दिखा रहे हैं. वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन इसका पूरा श्रेय बीजेपी लेने को आमादा है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राष्ट्रीय सुरक्षा को भी वोट की नजर से देख रही बीजेपी : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विडंबना है कि आज जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ साधने में कोई संकोच नहीं हो रहा है. बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क का रिकार्ड बनाने और अपनी चुनावी सभाएं करने में व्यस्त है.

Advertisment

अखिलेश ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि विपक्षी नेताओं ने लगातार सेना के शौर्य का सम्मान करते हुए सरकार से हालात का राजनीतिकरण न करने की अपील की है. लेकिन भाजपा ने राजनीतिक मर्यादाओं का ध्यान नहीं रखा है. वह राष्ट्रीय सुरक्षा को भी जनसंपर्क और वोट की नजर से देख रही है. यह लोकतांत्रिक भावना के प्रतिकूल है.

सपा प्रमुख ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान सख्त कार्रवाई करेगा और उसको जड़ से खत्म करेगा. शांति बने रहने की प्रार्थना के साथ हम शहीदों के परिवारों को यकीन दिलाते हैं कि हम उनका बलिदान कभी नहीं भूलेंगे.'

और पढ़ें : सावित्री बाई फुले ने थामा कांग्रेस का हाथ, पूर्व सांसद राकेश सचान भी पार्टी में शामिल

अखिलेश ने कहा कि देश के वीर जवान सीमा पर और सीमा के बाहर भी अपना पराक्रम दिखा रहे हैं. वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. देश की मजबूती और सुरक्षा के लिए वे बलिदान दे रहे हैं, लेकिन इसका पूरा श्रेय बीजेपी लेने को आमादा है.

उन्होंने कहा, 'देश के वीर जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के सकुशल और सही सलामत लौटना हमारे लिए प्रसन्नता और गर्व की बात है. उन्होंने जो हिम्मत और हौसला दिखाया है वह अभिनंदनीय है. पूरा देश सेना के साथ खड़ा है.'

Source : IANS

BJP Akhilesh Yadav Samajwadi Party Uttar Pradesh Indian Air Force बीजेपी indian-army national security अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी
      
Advertisment