अखिलेश यादव बोले, योगी राज में कानून-व्यवस्था का राज्यव्यापी संकट

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अखिलेश यादव बोले, योगी राज में कानून-व्यवस्था का राज्यव्यापी संकट

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे। उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार की लचर नीतियों के कारण देश की सीमा सुरक्षित नहीं है।

Advertisment

वहीं अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किये।

उन्होंने कहा, 'इस सरकार में भ्रष्टाचार हर स्तर पर व्याप्त है। समाज के सभी वर्ग असंतुष्ट हैं। कानून-व्यवस्था का राज्यव्यापी संकट है।'

अखिलेश ने कहा, 'तब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किस आधार पर योगी सरकार को क्लीनचिट दे दी है, समझ से परे है।'

अखिलेश ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार ऐसा एक्सप्रेसवे बनाना चाहती है, जिस पर गाड़ी चल सके। हम अखिलेश जैसा एक्सप्रेसवे नहीं बनाना चाहते हैं।

और पढ़ें: अमित शाह ने कहा, यूपी पुलिस की राजनीतिकरण को सुधारने में लगेगा वक्त 

अखिलेश यादव ने कहा, 'लखनऊ से दिल्ली तक सभी को पता है कि प्रतिदिन हजारों वाहन एक्सप्रेस-वे से गुजरते हैं। बीजेपी की केन्द्र सरकार ने खुद तो कुछ किया नहीं, उत्तर प्रदेश के विकास से चिढ़कर ही अनाप शनाप बोल रहे हैं।'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की नौजवानों को रोजगार देने की कोई योजना नहीं है, विकास कार्य ठप्प हैं।

उत्तराखंड के चमोली में चीन की घुसपैठ पर अखिलेश यादव ने कहा, 'चीनी सैनिकों का दुस्साहस इस हद तक बढ़ा हुआ है कि वह सीमा में घुस आए। तीन वर्ष में केन्द्र सरकार ने सीमावर्ती राज्यों की सुध तक नहीं ली।'

और पढ़ें: राहुल गांधी की किसान पॉलिटिक्स, लखनऊ में NHAI अधिकारियों से की मुलाकात

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Samajwadi Party Uttar Pradesh Yogi Adityanath Govt Law and order situation
      
Advertisment