Advertisment

अखिलेश यादव की योगी सरकार से मांग, सहारनपुर कांड की कराई जाए न्यायिक जांच

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अखिलेश यादव की योगी सरकार से मांग, सहारनपुर कांड की कराई जाए न्यायिक जांच

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव (फोटो-PTI)

Advertisment

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी बहाने उन्होंने मीडिया को भी नहीं छोड़ा।

अखिलेश ने सहारनपुर की घटना पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि वहां जो हुआ वह लोकतंत्र की खतरनाक तस्वीर है। उन्होंने कहा, 'सहारनपुर के घटनाक्रम में सुनियोजित तरीके से बीजेपी के विधायक, जिला अध्यक्ष और नेताओं का महत्वपूर्ण भूमिका है।'

अखिलेश ने कहा, 'समाजवादी पार्टी की कमेटी ने रिपोर्ट दी, इन्होंने घटनास्थल देखा। वहां सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए। सहारनपुर के कप्तान अच्छे हैं। उन्हें पता ही नहीं होगा कि कभी ऐसा भी उनके साथ होगा। लोकतंत्र की ये खतरनाक तस्वीर है।'

और पढ़ें: अखिलेश ने कहा, एक महीने में ही खुल गई योगी सरकार की पोल 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ने कहा, 'सहारनपुर के सड़क दुधौली गांव में गत 20 अप्रैल को शोभायात्रा निकालने को लेकर दो समुदायों में हुए संघर्ष की न्यायिक जांच की जानी चाहिये और इसमें शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिये।'

अखिलेश ने बुधवार को भी मीडिया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में होने वाली किसी भी घटना की खबर को टीवी पर उनकी तस्वीर के साथ दिखाया जाता था। क्या अब आप में से किसी की हिम्मत है कि मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर खबर दिखा दें।

उन्होंने कहा, 'सहारनपुर में दंगा हुआ, इलाहाबाद में एक परिवार की हत्या की गई और प्रतापगढ़ में एक वकील का कत्ल हो गया। क्या ये खबरें मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ दिखाई गईं।'

और पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा- आजादी के बाद ऐसा व्यवहार पुलिस के साथ कभी नहीं हुआ

साथ ही अखिलेश ने मंगलवार को एक पत्रकार पर की गई अपनी टिप्पणी का बुधवार को बचाव किया और कहा कि पत्रकार ने जो सवाल किया था, वह अच्छा नहीं था। सवाल पूछने वाले पहले सपा का संविधान पढ़ें। अखिलेश ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

एक वरिष्ठ टीवी संवाददाता पर मंगलवार को अखिलेश द्वारा की गई तल्ख टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'पत्रकार ने जो सवाल किया था, वह अच्छा नहीं था। वह कुछ जानते ही नहीं हैं मेरे बारे में। एक वरिष्ठ पत्रकार ने मुझसे कहा कि आपके घर का झगड़ा टीवी चैनलों पर बहुत ज्यादा चल गया, जिसकी वजह से चुनाव में सपा की हार हुई।'

सपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक शिवपाल सिंह यादव कह रहे हैं कि अखिलेश को चुनाव के बाद अपने वादे के मुताबिक सपा अध्यक्ष पद छोड़ देना चाहिए। इस पर अखिलेश ने कहा, 'आप हमारी पार्टी का संविधान पढ़ लें, चुनाव आयोग का संविधान पढ़ लें, फिर सवाल करें।'

हालांकि कल इसी सवाल पर अखिलेश ने एक टीवी चैनल के वरिष्ठ संवाददाता पर बेहद तल्ख टिप्पणी की थी और कहा था, 'तुम्हारे जैसे लोगों की वजह से ही देश बर्बाद हो रहा है।'

दिल्ली नगर निगम चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

(इनपुट IANS से भी)

HIGHLIGHTS

  • अखिलेश यादव ने योगी सरकार से की मांग, कहा-सहारनपुर दंगे की न्यायिक जांच
  • अखिलेश ने कहा, सहारनपुर घटनाक्रम में सुनियोजित तरीके से बीजेपी के विधायक, का महत्वपूर्ण भूमिका है
  • पत्रकार पर टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने सफाई दी 

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Saharanpur Riots Akhilesh Yadav Samajwadi Party
Advertisment
Advertisment
Advertisment