अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
पाकिस्तानी हमले में शहीद हो रहे जवानों पर जुबानी जंग जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अजीब सवाल उठाया है।
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा की गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ तो बताओ। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने अखिलेश पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अखिलेश का बयान यूपी चुनाव में बुरी की हार का परिणाम है, यह घटिया राजनीतिक दृष्टिकोण है।'
पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा, 'उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत हर जगह शहीद हुए हैं। गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ तो बताओ।' अखिलेश के बयान की सोशल मीडिया में खूब आलोचना हो रही है। वहीं कई लोगों ने उनके बयानों को सही ठहराया है।
UP, Madhya Pradesh, Dakshin Bharat har jagah se shaheed huye hain, Gujarat ka koi jawan shaheed hua ho toh batao: Akhilesh Yadav pic.twitter.com/1eN85HemJh
— ANI UP (@ANINewsUP) May 10, 2017
आपको बता दें की जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के हमले में एक युवा कश्मीरी सैन्य अधिकारी शहीद हो गए। बुधवार सुबह उनका गोलियों से छलनी शव मिला। अधिकारी एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे, जहां से आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया था।
और पढ़ें: अपर्णा यादव बोलीं, अखिलेश समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ें
पिछले महीने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किये गये हमले में केंद्रीय रिजवर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25जवान शहीद हुए थे।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- शहीद हुए जवानों पर अखिलेश का अजीबो-गरीब सवाल, गुजरात से एक भी जवान शहीद क्यों नहीं
- अखिलेश ने कहा, UP, MP दक्षिण भारत हर जगह शहीद हुए हैं, गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ तो बताओ
Source : News Nation Bureau