logo-image

समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए 36 प्रत्या​शियों के नामों का ऐलान किया

घोषित की गई सूची में प्रथम चरण में 30 और द्वितीय चरण में 6 प्रत्याशियों के नाम हैं.  

Updated on: 20 Mar 2022, 05:51 PM

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. घोषित की गई सूची में प्रथम चरण में 30 और द्वितीय चरण में 6 प्रत्याशियों के नाम हैं. गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) में यादव और मुस्लिम (Yadav-Muslim) की जगह बड़े पैमाने पर अन्य जातियों के प्रत्याशी उतारने वाली समाजवादी पार्टी एक बार फिर अपने कोर वोट पर लौटने लगी है. 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद के चुनाव में प्रत्याशियों का चयन इस ओर इशारा करता है. सपा ने 36 एमएलसी सीटों के लिए होने वाले चुनाव में इससे पहले 18 प्रत्याशियों की घोषणा की। इनमें 14 यादव और दो मुस्लिम उम्मीदवार हैं.

अपने करीबियों को टिकट बांटे

ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने करीबियों को टिकट बांटे हैं। पार्टी ने लखनऊ-उन्नाव सीट से सुनील सिंह साजन, बाराबंकी से राजेश कुमार यादव, इलाहाबाद से वासुदेव यादव, मथुरा-एटा-मैनपुरी से उदयवीर सिंह, बहराइच से अमर यादव, वाराणसी से उमेश कुमार यादव,पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट से अमित यादव, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव, आगरा-फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव और गोरखपुर-महाराजगंज से रजनीश यादव को टिकट दिया है.