उत्तर प्रदेश : मुलायम सिंह नहीं दे रहे शिवपाल को भाव, बोले रैली की चिंता नहीं

बोले मुलायम चुनाव का समय है रैलियां तो होती रहती हैं अगर किसी को बधाई देनी है तो मुझे दें मैं भी तो चुनाव लड़ रहा हूं

बोले मुलायम चुनाव का समय है रैलियां तो होती रहती हैं अगर किसी को बधाई देनी है तो मुझे दें मैं भी तो चुनाव लड़ रहा हूं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : मुलायम सिंह नहीं दे रहे शिवपाल को भाव, बोले रैली की चिंता नहीं

मुलायम सिंह और शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल से किनारा कर लिया है. उन्होंने साफ कर दिया कि शिवपाल की रैली की चिंता मैं क्यों करूं. इससे संकेत मिलने लगे हैं कि मुलायम अब शिवपाल को ज्यादा भाव देने वाले नहीं हैं. मुलायम से शिवपाल की रैली में जाने के लिए पूछे जाने पर शुक्रवार को उन्होंने कहा मैं क्यों चिंता करूं कि कौन शिवपाल की रैली में जाता है कौन नहीं. चुनाव का समय है, रैलियां तो होती रहती हैं. अगर किसी को बधाई देनी है तो मुझे दे, मैं भी तो चुनाव लड़ रहा हूं. उनसे जब यह पूछा गया कि शिवपाल को नामांकन के लिए बधाई देंगे? मुलायम सिंह ने हंसते हुए कहा कि नामांकन करने तो मैं भी जा रहा हूं. बधाई मुझे भी दी जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश : साइकिल से चलते हैं और बीड़ी बनाते हैं पूर्व सांसद राम सिंह अहिरवार

गौरतलब है कि मुलायम एक अप्रैल को मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले हैं. इसकी तैयारियों को लेकर वह इटावा पहुंचे थे. यहां से लखनऊ रवाना होते समय उन्होंने यह भी कहा कि "मुझे जल्दी जाना है, पर्चा दाखिल करना है, काफी सारे कागज तैयार करने हैं. बहुत काम हैं. गौरतलब है कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के नामांकन के चलते अपने नामांकन की तारीख बदल दी है. अब शिवपाल 30 मार्च को ही फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

Source : IANS

Lucknow Samajwadi Party Uttar Pradesh lok sabha election 2019 Shivpal Yadav mulayam singh
      
Advertisment