logo-image

यूपी: फिर सुर्खियों में आई साक्षी मिश्रा, मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दर्ज कराई यह शिकायत

उत्तर प्रदेश के बरेली से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं.

Updated on: 19 Aug 2019, 06:09 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के बरेली से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है. कई दिनों तक सोशल मीडिया से गायब रहीं साक्षी मिश्रा ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत में लिखा है, 'मैं साक्षी मिश्रा पत्नी अजितेश कुमार पुत्री राजेश कुमार मिश्रा, विधायक 123 बिथरी चौनपुर बरेली निवासी हूं. निवेदन है कि मेरे ससुराल और मायके पक्ष के खिलाफ झूठी खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं, जिससे देश का माहौल खराब हो रहा है.'

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में 12 घंटे में 6 मर्डर, एसएसपी अतुल शर्मा पर गिरी गाज, 2 सब इंस्पेक्टर भी सस्पेंड

उन्होंने आगे लिखा है, 'मनगढ़ंत कहानी बनाई जा रही है. इस कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मैं अपने पति के साथ शांति से जीवन जीना चाहती हूं, जिसमें कठिनाई आ रही हैं. कृपया उचित कार्रवाई करें, जिससे मैं और मेरे ससुराल वाले स्वतंत्र नागरिक की तरह जीवनयापन कर सकें. इससे मेरे पिता के राजनीतिक जीवन पर भी प्रभाव पड़ रहा है.'

यह भी पढ़ेंः उन्नाव केस: सुप्रीम कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए CBI को दिया और 2 हफ्ते का समय

ज्ञात हो कि बरेली से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा बीती तीन जुलाई को अपने घर से भाग गई थीं. उन्होंने अजितेश से प्रेम विवाह कर लिया था. 10 जुलाई को दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया था. इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई को साक्षी ने एक और वीडियो जारी कर अपने पिता राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और पिता के करीबी राजीव राणा से जान का खतरा बताया था. मामला कोर्ट में भी गया था. कोर्ट दोनों को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए थे.

यह वीडियो देखेंः