रेप मामले पर बोले BJP सांसद साक्षी महाराज- उन्नाव का नाम बदनाम हो गया

साक्षी महराज (Sakshi Maharaj) ने पत्रकारों से कहा कि इस मामले से उन्नाव (Unnao) का नाम बदनाम हो चुका है.

साक्षी महराज (Sakshi Maharaj) ने पत्रकारों से कहा कि इस मामले से उन्नाव (Unnao) का नाम बदनाम हो चुका है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
रेप मामले पर बोले BJP सांसद साक्षी महाराज- उन्नाव का नाम बदनाम हो गया

BJP सांसद साक्षी महाराज( Photo Credit : ANI)

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार देर रात उन्नाव रेप पीड़िता (unnao rape victim) जिंदगी की जंग हार गई. इस मामले को लेकर देश में सियासत हो रही है. सपा, कांग्रेस और बसपा सहित तमाम विपक्षी दल योगी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इससे नाराज लोगों ने उन्नाव के सांसद साक्षी महराज के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका घेराव किया. इस दौरान साक्षी महराज ने पत्रकारों से कहा कि इस मामले से उन्नाव का नाम बदनाम हो चुका है. 

Advertisment

उन्नाव रेप कांड को लेकर एक तरफ जहां सुबह ही सुबह पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी विधानसभा के बाहर धरने पर बैठकर दो मिनट का मौन रखा तो वहीं लखनऊ के दौरे पर आईं प्रियंका गांधी परिजनों से मिलने के लिए उन्नाव पहुंच गईं. यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ उन्नाव रेप पीड़िता के घर परिजनों से मिलने के बाद सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मैं और मेरी पार्टी पीड़िता के परिजनों के साथ खड़ी है. मैं संसद में भी इस प्रकरण पर मुखर रहा. इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द-से-जल्द आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे. इस मामले से उन्नाव का नाम बदनाम हो चुका है.

उन्नाव रेप पीड़िता के घर पर परिजनों से मिलने के बाद यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार जांच चाहता है तो हम ऐसा करेंगे. पीड़िता की ओर से जिन-जिन लोगों के नाम लिए गए हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इस मामले में कोई भी आरोपी नहीं बचेगा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Unnao Rape Victim dead Unnao rape Sakshi Maharaj Swami Prasad Maurya
Advertisment