लखनऊ एनकाउंटर: क्या आमिर मदनी से प्रभावित था सैफुल्ला, यूपी एडीजी ने केस दर्ज करने के दिये आदेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एनकाउंटर के दौरान मारा गया संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला के मामले में राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल आमिर मदनी के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
लखनऊ एनकाउंटर: क्या आमिर मदनी से प्रभावित था सैफुल्ला, यूपी एडीजी ने केस दर्ज करने के दिये आदेश

आमिर मदनी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एनकाउंटर के दौरान मारा गया संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला के मामले में राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल आमिर मदनी के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है।

Advertisment

उत्तर प्रदेश के एडीजी दलजीत चौधरी ने कानपुर एसएसपी को आमिर मदनी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आदेश दिया है। मदनी पर आरोप है कि सैफुल्ला उन्हीं से प्रेरित था।

लखनऊ के दुबग्गा इलाके की हाजी कॉलोनी के एक घर में छिपे सैफुल्ला को बुधवार को एटीएस ने 12 घंटे की मुठभेड़ के बाद मार गिराया था। पहले खबर थी की सैफुल्ला आईएसआईएस का आतंकी है। हालांकि बाद में एडीजी दलजीत चौधरी ने इसे खारिज कर दिया था।

उन्होंने कहा था , 'सैफुल्ला और उसके साथी ISIS के संपर्क में नहीं थे, ISIS से प्रभावित थे और अपनी पहचान बनाना चाहते थे।' इससे पहले पुलिस ने ISIS संबंध की आशंका जताई थी।

और पढ़ें: सैफुल्ला की मौत की तस्वीर जारी, दरवाजे पर कमांडो ने बरसाई थी गोलियां

Source : News Nation Bureau

lucknow encounter up adg Aamir R Madni SSP Kanpur Saifullah encounter
      
Advertisment