/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/31/89-up.jpg)
यूपी पुलिस देवबंद के सभी पासपोर्ट का करेगी जांच
उत्तर प्रदेश में आतंकी गतिविधियों की सूचना और एक बांग्लादेशी शख्स का पासपोर्ट मिलने के बाद यूपी पुलिस ने सहारनपुर और मुजफ्फरपुर सहित संवेदनशील इलाकों में देवबंद के पासपोर्ट की जांच शुरू कर दी है।
एक बांग्लादेशी नागरिक से भारतीय पासपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में देवबंद से जुड़े सभी लोगों का पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने का फैसला किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक के भारतीय पासपोर्ट पर भी देवबंद का ही पता मिला था।
सहारनपुर के डीआईजी के एस इमेनुएल के मुताबिक पासपोर्ट वेरिफिकेशन में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी यूपी पुलिस के साथ शामिल किया गया है। इसके अलावा पुलिस देवबंद दारुल उलूम में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के पासपोर्ट की भी जांच करेगी। यूपी पुलिस ने कहा है कि जिसके पास भी पासपोर्ट है उनके कागजातों की जांच-पड़ताल होगी।
Bangladesh national with Indian passport was recently caught. Intelligence Unit & police stations directed to re-check local passports: SSP pic.twitter.com/Pu7kfgCMOT
— ANI UP (@ANINewsUP) 31 October 2017
हालांकि इसके साथ ही सहारनपुर के डीआईजी ने ये भी साफ कर दिया है कि ये चेकिंग अभियान सिर्फ देवबंद या फिर किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने किया आधार का विरोध, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है खतरा
यूपी पुलिस ने कहा है कि बीते अगस्त में मुजफ्फरनगर से भी एक बांग्लादेशी संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया था जिसका पासपोर्ट सहारनपुर के पते पर बना था। सहारनपुर के डीआईजी एस इमेनुएल ने इस जांच को लेकर कहा है कि यूपी पुलिस देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकती।
ये भी पढ़ें: जयपुर नगर निगम के मेयर लोहाटी के फरमान पर ऑफिस में काम से पहले बजा राष्ट्रगान
HIGHLIGHTS
- देवबंद के सभी पासपोर्ट की जांच करेगी यूपी पुलिस
- बांग्लादेशी नागरिक से भारतीय पासपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने लिया फैसला
Source : News Nation Bureau