उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हाल में हुई हिंसा के बाद नाराज तीन गांव के 180 परिवारों ने सामूहिक रूप से हिंदू धर्म का त्याग कर बौद्ध धर्म अपना लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को दलित समाज के अनेक लोगों ने देवी-देवताओं के चित्रों और प्रतिमाओं का विसर्जन कर हिंदू धर्म छोड़ने का दावा किया।
मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर से सटे गांव रुपड़ी, कपूरपुर और ईघरी की महिलाएं और पुरुष मानकमाऊ चौकी के पास बड़ी नहर जा पहुंचे। यहां उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को विसर्जित करते हुए गुस्से का इजहार किया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। दरअसल, सहारनपुर में हुई हिंसा का आरोप भीम आर्मी पर लगा है और पुलिस इसके संस्थापक को पुलिस तलाश रही है। इन परिवारों का मानना है कि भीम आर्मी के खिलाफ हो रही कार्रवाई गलत है।
यह भी पढ़ें: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, आधार कार्ड अनिवार्य करने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई जा सकती
इन सबके बीच भीम आर्मी संगठन ने सोशल मीडिया पर ऑडियो संदेश जारी किया है जिसमें समर्थकों से 21 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के कुलवंत खेजरोलिया के वेटर से क्रिकेटर बनने की है दिलचस्प कहानी
Source : News Nation Bureau