logo-image

सहारनपुर हिंसा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भेजी जांच के लिए टीम

सहारनपुर में भड़की जातीय हिंसा और हालात को संभालने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों की एक टीम भेजी है।

Updated on: 24 May 2017, 10:01 AM

नई दिल्ली:

सहारनपुर में भड़की जातीय हिंसा और हालात को संभालने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों की एक टीम भेजी है।

सहारनपुर में मंगलवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती की रैली ख़त्म होने के बाद भड़की हिंसा के बाद खराब हुई स्थिति को तुरंत संभालने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात 4 बड़े अफसर को लखनऊ से सहारनपुर के लिए भेजा।

इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़ और आगरा से पांच PAC के कमाडेंट भी सहारनपुर भेजे गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है और दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

सहारनपुर में मायावती की रैली से लौट रहे दलितों पर गोलियों और धारदार हथियारों से हमला, एक की मौत, कई घायल

बता दें कि मंगलवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती के दौरे के बाद शब्बीरपुर से लौट रहे BSP कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर एक जाति विशेष के लोगों ने हमला कर दिया था।

इसके बाद एक घटना में मायावती के कार्यक्रम से लौट रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हालात ख़राब बने हुए हैं।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें