सहारनपुर: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई की गोली लगने से मौत, हालात तनावपूर्ण

बुधवार को महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर सचिन वालिया की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

बुधवार को महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर सचिन वालिया की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
सहारनपुर: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई की गोली लगने से मौत, हालात तनावपूर्ण

फाइल फोटो (पीटीआई)

उत्तर प्रदेश के सहारनरपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की मौत के बाद से हालात तनावपूर्ण हो गया है।

Advertisment

दरअसल बुधवार को महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर सचिन वालिया को महाराणा प्रताप जयंती स्थल से कुछ ही दूरी पर गोली लगी थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, गोली किसने मारी इसका पता अभी नहीं चला है।

युवक की मौत के बाद ज़िला हॉस्पिटल में जमकर हंगामा हुआ। शव के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस हॉस्पिटल पहुंची लेकिन मृतक के परिजनों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने का भी आरोप है। 

सचिन वालिया के परिजनों का आरोप है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पूरे ज़िले में पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। वहीं हंगामे की सूचना पर एसएसपी और डीएम भी मौके पर पहुंचे।

जिला प्रशासन के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। मौके पर पीएसी और भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

और पढ़ें- उन्नाव के बाद अब यूपी में BJP विधायक के बेटे पर लगा रेप का आरोप, मिली जान से मारने की धमकी

Source : News Nation Bureau

Maharana Pratap Uttar Pradesh Saharanpur communal clashes
Advertisment