सहारनपुर पुलिस ने आज दो बड़े खुलासे करते हुए 7 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से लूट का सामान व चोरी की गई लक्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. पहला खुलासा कुतुबशेर पुलिस ने किया है. जहां बीते 15 दिसम्बर को पटाखा कारोबारी सुभाष चोपड़ा के घर हुई डकैती के सभी चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लुटा गया सामान बरामद करते हुए अवैध हथियार भी जब्त किए हैं.
वहीं दूसरा खुलासा फतेहपुर पुलिस ने किया, जहां लक्जरी गाड़ियों को चोरी करने वाले 3 शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर चोरी की गई चार लक्जरी गाड़ियों के साथ तमंचा कारतूस भी जब्त किया है.
पकड़े गए तीनों चोर लक्जरी गाड़ियों को चुराकर उनके नंबर बदलकर बेच दिया करते थे. एसएसपी दिनेश कुमार ने सहारनपुर पुलिस लाइन में दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए दोनो थानों की फोर्स को बधाई दी.
Source : News Nation Bureau