सहारनपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पत्नी और तीन बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाला पति योगेश रोहिल जादू-टोने के दलदल में फंसा था. वह बाबाओं के संपर्क में था. पति को शक था कि पत्नी नेहा वशीकरण कर रही है. वह बीते तीन माह से नेहा को छोड़ने या मारने की धमकी दे रहा था. इस मामले में नेहा के बड़े जीजा मुजफ्फरनगर के बेलड़ा निवासी सनोज ने बड़ा खुलासा किया है. योगेश तीन साल से तंत्र क्रिया करने वालों के पास आता-जाता था. वह खुद पर वशीकरण कराए जाने की बात करता था. उसने नेहा पर वशीकरण कराने का आरोप लगाया. इसका जिक्र साले रजनीश ने भी किया. आपको बता दें कि बीते दिनों सांगाठेड़ा में 42 वर्षीय निवासी योगेश ने 38 वर्षीय पत्नी नेहा और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी.
जान से मारने की धमकी दे रहा था
इस पर रजनीश ने उसे समझाया भी था. योगेश दो माह से नेहा को छोड़ने या जान से मारने की धमकी दे रहा था. नेहा जब अपनी गलती पूछती तो कहता कि वह बिहार से दूसरी पत्नी लेकर आएगा. योगेश को शक था कि नेहा उसे मारकर प्रॉपर्टी कब्जाने प्रयास कर रही थी. जीजा सनोज ने बताया कि योगेश कई बार नेहा के साथ मारपीट कर चुका था. उसने सार्वजनिक तौर पर नेहा को पीटा था. लोगों के सामने चोटी पकड़कर घसीटा और पिटाई की. मोहल्ले के लोगों ने नेहा को बड़ी मुश्किल से छुड़ाया था. इसके बाद नेहा योगेश की बुआ के घर रामपुर मनिहारान में चली गई. कुछ दिनों बाद नेहा गांव में आई तो योगेश ने उसे घुसने नहीं दिया. मोहल्ले के समझाने के बाद जैसे-तैसे सुलाह हो सकी थी.
सिलाई करके चलाती थी घर का खर्च
सनोज के अनुसार, योगेश पत्नी को घर का खर्च नहीं देता था. किसी तरह से नेहा सिलाई करके अपने बच्चों का खर्च चला रही थी. वारदात वाले दिन योगेश ने घूमने का झांसा दिया. इसके बाद नेहा ने बच्चों के लिए नए कपड़े पहनाए थे.
फांसी की सजा दी जाए
योगेश और नेहा की शादी 21 साल पहले हुई थी. तब नेहा मात्र 11 वर्ष की थी. योगेश के परिजन नेहा को बेटी तरह के मानते थे. नेहा की बहन सोनिया और जीजा सनोज का कहना है कि तीन मासूमों की हत्या के आरोपित योगेश को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, तभी उन्हें सब्र मिलेगा.