Advertisment

सहारनपुरः 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश में पुराना घर गिरा, एक मासूम की मौत 

जगह-जगह जलभराव को रहा है तो वही आफत की बारिश में एक पुराना घर गिर गया, प्राइमरी स्कूल का ग्राउंड पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुका है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
heavy rain

heavy rains( Photo Credit : social media)

Advertisment

सहारनपुर में बीते 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त हो गया है. जगह-जगह जलभराव को रहा है तो वही आफत की बारिश में एक पुराना घर गिर गया. इसमें दबकर एक मासूम की मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हैं. उसका इलाज सहारनपुर जिला अस्पताल में चल रहा है. सहारनपुर के नुमाइश कैंप इलाके का प्राइमरी स्कूल का ग्राउंड पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुका है. इसके अलावा इसी ग्राउंड में होने वाली रामलीला मंचन पर भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है.  जलभराव के कारण यहां पर रामलीला मंचन में अब दिक्कत आ रही है.

स्थानीय पार्षद इसके पीछे सिस्टम को दोषी मान रहे हैं. पार्षद विजय कालड़ा का कहना है कि बीते कई माह से लगातार नगर निगम को इसके बारे में सूचित किया जा रहा था लेकिन नगर निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से यहां पर जलभराव हो गया. स्कूल के बच्चों को तो दिक्कत हो ही रही है. इसके साथ रामलीला मंचन में भी दिक्कतें आ रही हैं

वहीं सहारनपुर के नगर कोतवाली इलाके में बारिश की वजह से शहीदगंज की कर्णवाल मार्केट के ऊपर बना एक पुराना घर भरभराकर गिर गया. इसमें दबकर एक महिला व  उसकी मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों व प्रशासन की राहत टीम ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. यहां पर इलाज के दौरान बच्ची की तो मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल है. 

Source : Vikas Kapil

सहारनपुर rainfall heavy rainfall death of an innocent Building collapses
Advertisment
Advertisment
Advertisment