कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के भगवा वाले बयान पर साध्वी निरंजन ज्योति ने निशाना साधा है. साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रियंका जिस तरह से हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही हैं, यह महात्मा गांधी के विचारों से मेल नहीं खाता. उधार में जो लिया जाता है उसे सूद समेत लौटाना पड़ता है. प्रियंका अपने नाम से गांधी सरनेम हटा लें. उन्हें अपना नाम प्रियंका फिरोज रख लेना चाहिए. प्रियंका को याद रखना चाहिए कि भारत ने विदेश से आने वाली उनकी मां को भी नागरिकता दी है.
'भगवा का सम्मान करें योगी'
प्रियंका ने कहा कि महाभारत के युद्ध से पहले अर्जुन को श्रीकृष्ण ने बदले की भावना से लड़ाई का उपदेश नहीं दिया. लेकिन सीएम योगी ने भगवा धारण कर रखा है. मैं बताना चाहूंगी कि ये भगवा आपका नहीं है. ये हिंदुस्तान की करोड़ों लोगों की आस्था और संस्कृति का प्रतीक है. हिंदू धर्म का चिन्ह है. उस धर्म को धारण कीजिए. धर्म में कहीं भी रंज, हिंसा और बदले की बात नहीं है.
Source :