CAA प्रदर्शन में शामिल होने पर सदफ जफर गिरफ्तार, मीरा नायर और शहला राशिद ने रिहाई की मांग की

पिछले कुछ दिनों से नागरिका संशोधन एक्ट को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बॉलीवुड के सितारों ने भी इसे लेकर सोशल मीडिया के जरिए आवाज उठाई. एक तरफ एक्टर फरहान अख्तर पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है.

पिछले कुछ दिनों से नागरिका संशोधन एक्ट को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बॉलीवुड के सितारों ने भी इसे लेकर सोशल मीडिया के जरिए आवाज उठाई. एक तरफ एक्टर फरहान अख्तर पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
CAA प्रदर्शन में शामिल होने पर सदफ जफर गिरफ्तार, मीरा नायर और शहला राशिद ने रिहाई की मांग की

सदफ जफर।( Photo Credit : फाइल फोटो)

पिछले कुछ दिनों से नागरिका संशोधन एक्ट को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बॉलीवुड के सितारों ने भी इसे लेकर सोशल मीडिया के जरिए आवाज उठाई. एक तरफ एक्टर फरहान अख्तर पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी तरफ एक्टर सदफ जफर को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक CAA के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. सदफ जफर शिक्षिका रह चुकी हैं. वह इंडो-अमेरिकन फिल्म निर्माता मीरा नायर की आने वाली फिल्म ए सूटेबल बॉय में भी काम कर चुकी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ हिंसा के मास्टमाइंड आरोपी अशफाक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

उनकी गिरफ्तारी पर डायरेक्टर मीरा नायर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'ये हमारा देश है अब- डर पैदा करने वाला. लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पुलिस ने सदफ जफर को पीटा और फिर जेल में बंद कर दिया. जेल से उनकी रिहाई की मांग में मुझे ज्वॉइन करें.'

शहला राशिद ने भी इस मामले में ट्वीट करके कहा कि एक बहादुर महिला को योगी आदित्यनाथ सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है. एक समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सदफ को लखनऊ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले पर बयान दिया है.

यह भी पढ़ें- 'इस्लामोफोबिया' के खिलाफ लड़ने वाले विदेशी पत्रकार को UP पुलिस ने ट्विटर पर धो डाला, जानें क्या कहा

पुलिस ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि 19 दिसंबर को सदफ को पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के कारण गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनका मेडिकल चेकअप कराया गया था. पुलिस ने उनके साथ कोई भी मारपीट नहीं की है.

Source : News Nation Bureau

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment