logo-image

प्रदूषण फैलाने के आरोप में बिल्डर पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना

प्रदूषण जुर्मानाग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने के आरोप में एक बिल्डल पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

Updated on: 25 Nov 2020, 05:10 PM

नोएडा:

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने के आरोप में एक बिल्डल पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने बताया कि विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) शिव प्रताप शुक्ला ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रतन पल्र्स बिल्डर्स राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों का पालन नहीं कर कर रहा है, इसलिए उस पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि सभी बिल्डर्स को निर्देशित किया गया है कि वह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अपनी निर्माण योजनाओं में एन्टी स्मोक गन लगाये, एनजीटी के नियमों का पालन करें तथा वायु प्रदूषण रोकने हेतु अन्य आवश्यक कार्रवाई करें.