यूपी के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध मौत

यूपी के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे की संदिग्ध मौत

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
यूपी के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध मौत

रोहित शेखर अपने पिता के साथ

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिवंगत नेता एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. हालांकि शुरुआती रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. बताया जा रहा है कि रोहित की तबियत बिगड़ने के बाद उनकी मां और पत्नी उन्हें अस्पताल लेकर गईं थी. उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. खासबात यह है कि एनडी तिवारी के बेटे शेखर तिवारी को अपने पिता से अपने संबंध को साबित करने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी दी और डीएनए टेस्ट के बाद कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि रोहति शेखर पूर्व सीएम रह चुके एनडी तिवारी के ही बेटे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही लंबी बिमारी के बाद एनडी तिवारी की भी मौत हो गई थी. 

Advertisment

गौरतलब है कि बीते साल ही अप्रैल में ही रोहित की सगाई मध्य प्रदेश की अपूर्व शुक्ला से हुई थी और मई महीने में अपूर्वा से उनकी शादी हुई थी. उनकी शादी को अभी एक साल भी नहीं हुए थे. रोहित सगाई के बाद उस वक्त दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती रहे एनडी तिवारी से मिलने गए थे.

रोहित की मां डॉ उज्जवला तिवाही और अपूर्वा के माता-पिता भी अस्पताल गए थे. रोहित ने साल 2017 में बीजेपी की सदस्यता ली थी जबकि उनकी पत्नी अपूर्वा जो इंदौर से है वो सुप्रीम कोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रही थी.

Source : News Nation Bureau

rohit shekhar tiwari rohit shekhar death
      
Advertisment