Advertisment

UP में सड़क हादसे में बोलेरो सवार 2 लोगों की मौत, 6 घायल

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की बेड़ी पुलिया के नजदीक बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
road accident in Shahdol

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की बेड़ी पुलिया के नजदीक बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए. कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव कस्बे के बोलेरो जीप सवार आठ व्यक्ति प्रयागराज जा रहे थे. तभी बेड़ी पुलिया के नजदीक सड़क किनारे पहले से खड़े एक ट्रक से बोलेरो जीप टकरा गई, जिससे सभी आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने संतोष (40) और हरी (55) को मृत घोषित कर दिया है, जबकि शेष लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.

एसएचओ ने बताया कि सड़क हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है, उनके यहां आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

Source : IANS

uttar-pradesh-news Accident Chitrakoot
Advertisment
Advertisment
Advertisment