बुलंदशहर में भीषण हादसा, 7 लोगों को बस ने कुचला, सभी की मौके पर मौत

बुलंदशहर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में एक रोडवेज बस ने 7 लोगों को कुचल दिया. इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 3 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं.

बुलंदशहर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में एक रोडवेज बस ने 7 लोगों को कुचल दिया. इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 3 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
बुलंदशहर में भीषण हादसा, 7 लोगों को बस ने कुचला, सभी की मौके पर मौत

सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग।( Photo Credit : News State)

बुलंदशहर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में एक बस ने 7 लोगों को कुचल दिया. इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 3 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं. मामला बुलंदशहर के नरौरा का है. जहां सड़क किनारे सो रही महिला और बच्चों को तेज़ रफ़्तार बस ने कुचल दिया.

Advertisment

इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 4 महिलाएं और तीन मासूम बच्चों की जान चली गई. गंगा स्नान के लिए हाथरस से नारौरा घाट आए थे श्रद्धालु. बस सड़क किनारे लगाने के बाद बच्चों के साथ सड़क किनारे सो रहीं थी महिलाएं. दूसरी बस ने 4 महिला और 3 मासूम बच्चों को कुचला. मौके पर हुई मौत. बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार. सीओ डिबाई समेत भारी पुलिसबल मौके पर.

मुआवजे की घोषणा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के नरौरा में हुए सड़क हादसे में हुई मुआवजे की घोषणा हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतक परिवार के परिजन को दो लाख रुपये की धन राशि दिए जाने की घोषणा की है. जिलाधिकारी बुलन्दशहर रविंद्र कुमार ने सीएम द्वारा मुआवजा दिए जाने की जानकारी दी. कुल सात मृतकों के परिजनों को अलग-अलग 14 लाख रुपये की धनराशि मुआवजे में जाएगी. बुलंदशहर जिला प्रशासन ने मृतक के दाह संस्कार के लिए 10-10 हजार रुपए की घोषणा की है.

Source : डालचंद

Bulandshahr latest-news hindi news Crime news
Advertisment