UP Road Accident: अयोध्या जा रही गाड़ी खड़ी बस से टकराई, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चार लोगों की मौत

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Road accident in barabanki Purvanchal Expressway many killed updates in hindi

Road accident in Barabanki

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां अयोध्या जा रही एक मिनी बस खराब खड़ी बस से टकरा गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि छह लोग घायल भी हुए हैं. घटना बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुई है. 

Advertisment

मिनी बस में 18 लोग सवार थे  

जानकारी के अनुसार, मिनी बस अनियंत्रित हो गई थी, जिस वजह से हादसा हुआ. ये मिली बस श्रद्धालुओं को लेकर महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही था. बताया जा रहा है कि मिनी बस में 18 लोग सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चार लोगों की जान चली गई. घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया गया है. 

क्या बोले एसपी बाराबंकी?

हादसे को लेकर बाराबंकी के एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह दुखद हादसा हुआ है. मौके का निरीक्षण किया गया है. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बस महाराष्ट्र से आ रही थी, जो अयोध्या जा रही थी. बस में करीब 18 लोग सवार थे. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. प्रशासन ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. प्रशासन ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. 

गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला

जानकारी के अनुसार, जो खराब बस खड़ी थी, वह छत्तीसगढ़ की थी और अयोध्या ही जा रही थी. हादसा इतना खतरनाक था कि मिनी बस खराब बस से टकराकर चिपक ही गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गैस कटर से मिनी बस को काटकर घायलों और शवों को बाहर निकाला. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

एक दिन भी पहले भी हुआ था हादसा

बता दें कि यूपी में शनिवार को भी भीषण सड़क हादसा हुआ था. शनिवार को मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर एक बोलेरो और बस की भिड़ंत हो गई थी. जिसमें बोलेरो सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बोलेरों में सवार लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे. सभी महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे. बस में एमपी के राजगढ़ के लोग सवार थे. वे स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे. हादसे में बस में सवार 19 लोग घायल हो गए थे. 

Ayodhya UP Road Accident Road Accident barabanki
      
Advertisment