रालोद का आरोप, भगवा वस्त्रधारी सांसदों को पीएम ने दे रखी है खुली छूट

भाजपा बड़ी चालाकी से अमर्यादित बयानों से किनारा कर लेती है।

भाजपा बड़ी चालाकी से अमर्यादित बयानों से किनारा कर लेती है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
रालोद का आरोप, भगवा वस्त्रधारी सांसदों को पीएम ने दे रखी है खुली छूट

File Photo- साक्षी महाराज

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भगवा वस्त्रधारी सांसदों को कुछ भी बोलने की खुली छूट दे रखी है। ये भगवा वस्त्रधारी अपने कुबोलों से समाज में वोटों का ध्रुवीकरण कराने का कुचक्र रचते हैं और भाजपा बड़ी चालाकी से अमर्यादित बयानों से किनारा कर लेती है।

Advertisment

भाजपा सांसद साक्षी महाराज के अमर्यादित बयान पर रालोद के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि साधुवेश धारण करने के बाद जिनका मन पूजा-पाठ में लगना चाहिए, उनका मन चार बीवियों और चालीस बच्चों में लगना आश्चर्यचकित करता है।

त्रिवेदी ने कहा, 'हमारा देश विभिन्न धर्मो, जातियों एवं रीति-रिवाजों के साथ-साथ कई विभिन्नताओं का गुलदस्ता है। इसमें भारत माता का दिल समाहित है। लेकिन एक पार्टी विशेष के प्रतिनिधि समय-समय पर देश की एकता और अखंडता पर कुठाराघात करने का प्रयास करते हैं, जिसकी सार्वजनिक तौर पर निंदा भी की जाती है।'

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में केंद्र सरकार के हठवादी रवैये का जनता करारा जवाब देगी।

Source : IANS

PM modi RLD Saffronised MP Sakshi mahraj
      
Advertisment