/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/02/untitled-91.jpg)
Jayant Chaudhary ( Photo Credit : File Pic)
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी ( RLD chief Jayant Chaudhary ) के हेमा मालिनी ( Hema Malini ) पर दिए बयान से सियासी घमासान खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. वहीं, जयंत चौधरी ने बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर की टिप्पणी को लेकर सफाई दी है. रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने बताया कि मांट सीट से हमारे उम्मीदवार को हथियाने की कोशिश की जा रही थी. योगेश (नौवर) ने मंच से कहा था कि उन्हें सांसद पद की पेशकश की गई थी. इसलिए मैंने व्यंग्य के साथ कहा कि वे उन्हें हेमा मालिनी बनाने जा रहे हैं. आपको बता दें कि जयंत चौधरी ने मथुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बॉलीबुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद को लेकर एक मजाकिया टिप्पणी करते हुए कहा कि वह हेमा मालिनी नहीं बनना चाहते हैं.
#WATCH | "Attempts were being made to poach our candidate from Maant seat. Yogesh (Nauhwar) had said from the stage that he was offered MP post. So I said it sarcastically that they are going to make him Hema Malini," says RLD chief Jayant Chaudhary on his 'Hema Malini' remark pic.twitter.com/LqxkF91QIt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2022
जयंत चौधरी ने बुधवार को मथुरा में अपनी एक चुनावी सभा में कहा कि बीजेपी उन्हें खुश करने की कोशिश कर रही है, जिससे कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. जयंत चौधरी ने कहा, वे लोग मुझे भी न जाने कैसी-कैसी बात कह रहे हैं. उन्हें कोई प्यार नहीं है कोई लगाव नहीं है हमारे लिए, और मैं कह रहा हूं कि मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता हूं, मुझे खुश करके आपको क्या मिलेगा. जनता के लिए क्या करोगे उन किसान परिवारों के लिए क्या किया. जयंत चौधरी ने मथुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. जयंत ने कहा, आपके मजबूत कार्यकर्ता और पिछली बार चुनाव लड़े योगेश (नौहवार) को बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह ने तोड़ने का प्रयास किया और कहा कि वह बीजेपी में शामिल हो जाएं तो वह उसको हेमा मालिनी बना देंगे, लेकिन योगेश नौहवार ने वफादारी निभाते हुए अमित शाह को इस बात के लिए मना कर दिया.
इसके साथ ही जयंत चौधरी ने गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा पर भी सवाल उठाए और पूछा कि 'टेनी जी मंत्री क्यों बने बैठे हैं.' उन्होंने (बीजेपी) उन किसान परिवारों के लिए क्या किया? आखिर क्यों अजय मिश्र टेनी मंत्री हैं? जयंत चौधरी इससे पहले भी गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी कर चुके हैं. उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन का न्योता ठुकराते हुए कहा था, न्योता उन्हें नहीं, उन 700 से ज्यादा किसान परवारों को दीजिए जिनके घर आपने उजाड़ दिए. इससे पहले बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा के घर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई जाट नेताओं से मुलाकात की थी और बीजेपी को समर्थन देने की अपील भी की थी।. उसके बाद परवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि जयंत चौधरी के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा खुले हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा- 'हम जयंत चौधरी का अपने घर (बीजेपी) में स्वागत करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने गलत रास्ता चुना है.' गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और आरएलडी ने गठबंधन किया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us