सपा-बसपा गठबंधन में शामिल होगी आरएलडी, इन सीटों पर बनी सहमति !

उत्‍तर प्रदेश में SP-BSP गठबंधन के बाद RLD भी इसमें शामिल होगी. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच आखिरी दौर की बातचीत सकारात्मक रही.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
सपा-बसपा गठबंधन में शामिल होगी आरएलडी, इन सीटों पर बनी सहमति !

उत्‍तर प्रदेश में SP-BSP गठबंधन के बाद RLD भी इसमें शामिल होगी.

उत्‍तर प्रदेश में SP-BSP गठबंधन के बाद RLD भी इसमें शामिल होगी. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच आखिरी दौर की बातचीत सकारात्मक रही. सीटों के बंटवारे पर सपा और आरएलडी में सहमति बन गई है. सूत्रों के अनुसार RLD ने 6 सीट की मांग की थी लेकिन अखिलेश ने 4 पर हामी भरी है.सूत्रों के अनुसार वह पहले बसपा सुप्रीमों मायावती से बात करेंगे इसके बाद बागपत (Baghpat) मुजफ्फरनगर ( mujaffarnagar), मथुरा (mathura) और हाथरस (hathras) की सीट RLD को दी जा सकती है. लेकिन मथुरा की सीट पर अपना प्रत्‍याशी उतारेगी और सिंबल RLD का होगा. अजीत सिंह अपने पारंपरिक सीट से बेटे जयंत को और खुद मुजफ्फरनगर से लड़ सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव का मायावती और अखिलेश यादव से मिलने का क्या हैं कांग्रेसी मायने ?

बता दें 80 सीटों का जो बंटवारा एसपी और बीएसपी में अभी हुआ है उसमें पेच पड़ सकता था. अभी एसपी और बीएसपी 38-38 सीटों पर लडेंगे. रायबरेली-अमेठी की 2 सीटें राहुल-सोनिया के लिए छोड़ दी गई हैं. 2 सीटें कुछ और सहयोगियों के लिए. कांग्रेस गठबंधन में आती तो कम से कम 25 सीटें मांगती. जबकि एसपी-बीएसपी उसे सिर्फ 5 से 10 सीटें देने के ही मूड में थे.

यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव का मायावती और अखिलेश यादव से मिलने का क्या हैं कांग्रेसी मायने ?

2009 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2014 के चुनावों में बीएसपी को डेढ़ फीसदी वोट ज्यादा मिले. 2014 के लोकसभा चुनाव में एसपी को भी करीब साढ़े 22 फीसदी वोट मिले. . इन दोनों वोटबैंक का जोड़ होता है साढ़े 44 फीसदी. जबकि 80 में से 71 सीट जीतने वाली बीजेपी को लोकसभा चुनाव में यूपी में 42 फीसदी से कुछ ज्यादा वोट मिले. यानी एसपी और बीएसपी के वोट करीब 2 फीसदी ज्यादा हैं. ये 2 फीसदी वोट यूपी की 80 सीटों पर बड़ा उलटफेर कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

General Election 2019 Mission 2019 sp-bsp alliance RLD
      
Advertisment