रिटायर्ड जज की बेटी की दसवीं मंजिल से गिरकर मौत, पिता ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ की एक हाउसिंग सोसायटी से बड़ा हादसा सामने आया है, यहां की दसवीं मजिल से संदिग्ध हालात में गिरकर एक म​हिला की गिरकर मौत हो गई मृतिका के पिता का आरोप है दामाद ने ही बेटी का कत्ल किया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
death case in lucknow

death case in lucknow

लखनऊ में एक हाउसिंग सोसायटी में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां की दसवीं मंजिल से संदिग्ध हालात गिरकर एक महिला की मौत हो गई. मृतका के पिता ने आरोप है कि दामाद ने ही बेटी को गिराकर मार डाला है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisment

पुलिस ने बुधवार को बताया कि वृंदावन योजना में अरावली एन्क्लेव सोसायटी में शाम को करीब साढ़े पांच बजे ये घटना घटी. यहां एक महिला की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है ​कि मृतक महिला दो बच्चों की मां है.

10वीं मंजिल से गिराकर मार दिया

पिता रिटायर्ड जज हैं. पुलिस के अनुसार, महिला के पिता शारदा प्रसाद ​तिवारी एक रिटायर्ड एडिशनल जिला जज हैं. उनका आरोप है कि उनके दामाद ने ही बेटी की हत्या की है. पति ने उसे 10वीं मंजिल से गिराकर मार दिया. उनका दावा है कि दामाद उनकी बेटी प्रीति को शादी के बाद से पैसों के लिए परेशान कर रहा था. SGPGI पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में लखनऊ पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे की कानूनी कार्रवाई हो रही है. 

पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह मर्डर है या खुदकुशी. पुलिस महिला से संबंधित सभी चीजों को खंगाल रही है. पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि कहीं महिला किसी मानसिक तनाव से तो नहीं जूझ रही थी. इस केस में पति से भी पूछताछ हो रही है. घर के पड़ोसियों से भी जानकारी ली जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि पति-पत्नी में बनती थी ​की नहीं. पिता से भी पूछताछ हो रही है. सोसायटी के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है. 

 

 

 

 

 

 

died Uttar Pradesh Newsnationlatestnews newsnation murder Case
      
Advertisment