/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/07/man-beaten-27.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)
नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 में स्थित एक कॉफी हाउस के कर्मचारियों के साथ चार युवकों ने कथित तौर पर मारपीट कर लूटने का प्रयास किया. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर 18 स्थित काफी 18 नामक रेस्तरां पर बीती रात को सौरव उर्फ गोली, मोंटी सहित चार युवक पहुंचे.
इन लोगों ने रेस्तरां मैनेजर रोहित सक्सैना तथा वहां के कर्मचारियों से मुफ्त में बिरयानी और कॉफी मांगी. मना करने पर आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की. चौहान ने बताया कि घटना में राजेश नामक कर्मचारी को गंभीर चोट आई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने रेस्तरां के कैश काउंटर को तोड़कर पैसे लूटने का भी प्रयास किया. यह वाक्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है.
Source : Bhasha
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us