logo-image

सीएम योगी समेत इन नेताओं ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

पूरे देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी गणतंत्र दिवस की धूम है. हर जिले के सरकारी और सार्वजनिक संस्थानों पर भारत का 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम नेताओं ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शु

Updated on: 26 Jan 2020, 01:17 PM

लखनऊ:

पूरे देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी गणतंत्र दिवस की धूम है. हर जिले के सरकारी और सार्वजनिक संस्थानों पर भारत का 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम नेताओं ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आप सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराने के साथ ही संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति सचेत भी करता है. यह राष्ट्रीय पर्व आत्मचिंतन करने व महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है.'

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा कि 'समस्त देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें.'

समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा कि 'आज ही के दिन वर्ष 1950 में संविधान को लागू किया गया. संविधान को बचाए रखने की जिम्मेदारी हम सब की है और इस जिम्मेदारी का निर्वहन आगे भी करते रहेंगे चाहे कोई भी सत्ता हो, हम उसका मुकाबला करते रहेंगे. आप सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.'

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा ' समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं'. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा 'राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लखनऊ आवास में कार्यालय एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ ध्वजारोहण किया तत्पश्चात सभी लोगों को  शुभकामनाएं  दी.'

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू 'गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ. आज ही के दिन हमारे देश का महान संविधान लागू हुआ था जिसमें हमारे देश की एकता, अखण्डता,व्यक्ति की स्वतंत्रता,धर्मनिरपेक्षता, समानता व न्याय समाहित हैं. संविधान की यही मूल भावना हमारे देश की मजबूती हैं.'